हजारीबाग में नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच का दायरा बढ़ता नजर आ रहा है। बिहार की आर्थिक अपराध ईकाई के अनुसार ओएसिस स्कूल में बने परीक्षा केन्द्र में केन्द्र के प्रश्न पत्र पैकिंग में छेड़छाड़ के प्रमाण मिले हैं। इधर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कल कोर्रा थाना क्षेत्र के नूतन नगर स्थित ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस की कार्यालय में जांच की। जांच टीमयहां से कई फोटोग्राफ्स और रिकॉर्डिंग अपने साथ ले गई है। इसके अलावा कोरियर सर्विस में काम करने वाले कई कर्मचारियों से पूछताछ भी की है। इस पूरे मामले पर हजारीबाग एसपी अरविंद सिंह ने बताया है कि आर्थिक अपराध इकाई की टीम को जांच में भरपूर सहायता की गई है। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि अब तक हजारीबाग से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Site Admin | जून 24, 2024 3:33 अपराह्न
हजारीबाग में नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच का दायरा बढ़ता आ रहा नजर
