हजारीबाग में ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट के आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर से 200 से अधिक शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रेटिंग प्राप्त कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
चार दिवसीय अटल स्मृति ओपेन शतरंज प्रतियोगिता मुंद्रिका कुंज भवन में आयोजित किया गया है। इधर, हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करायेंगे। सांसद खेल महोत्सव-2024 के प्रथम चरण की तैयारी पूरी कर ली गई है।