हजारीबाग के सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनिता कुमारी को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च और मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित ये जुलूस बुढ़वा महादेव प्रांगण से शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए झंडा चौक पहुंचकर समाप्त हुआ, जहां अनिता कुमारी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया। मौके पर प्रदीप प्रसाद ने कहा कि वे सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाएंगे।
मौके पर मौजूद चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि वे आरोपित की गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं।
इधर, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि सदर एसडीओ को अपने दायित्व से पद मुक्त किया जाए ताकि बिना किसी दबाव के जांच की जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।