मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 10, 2025 11:42 पूर्वाह्न

printer

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की एसआईटी ने जांच शुरू की

हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्याकांड की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है।  घटनास्थल से डीजीएम के आवास तक के सभी सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं। घटना में दो अपराधी शामिल थे, जिनकी पहचान के लिए सभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है। एसआइटी को लीड कर रहे एएसपी अमित कुमार ने टीम के साथ कई स्थानों पर छापेमारी की है। इस घटना के बाद से नौ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 36 घंटे से कोयला उत्पादन ठप्प है।

 

इधर दिल्ली से पहुंचे एनटीपीसी के दो वरीय पदाधिकारी एचआर निदेशक एके जेदली और शिवम श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव अलका तिवारी से मुलाकात की है। दोनों ही अधिकारियों ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के साथ-साथ एनटीपीसी के कर्मियों और अधिकारियों की सुरक्षा आग्रह किया है।