हजारीबाग में एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्याकांड की जांच एसआईटी ने शुरू कर दी है। घटनास्थल से डीजीएम के आवास तक के सभी सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं। घटना में दो अपराधी शामिल थे, जिनकी पहचान के लिए सभी सीसीटीवी की जांच की जा रही है। एसआइटी को लीड कर रहे एएसपी अमित कुमार ने टीम के साथ कई स्थानों पर छापेमारी की है। इस घटना के बाद से नौ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 36 घंटे से कोयला उत्पादन ठप्प है।
इधर दिल्ली से पहुंचे एनटीपीसी के दो वरीय पदाधिकारी एचआर निदेशक एके जेदली और शिवम श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव अलका तिवारी से मुलाकात की है। दोनों ही अधिकारियों ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के साथ-साथ एनटीपीसी के कर्मियों और अधिकारियों की सुरक्षा आग्रह किया है।