हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिले के सभी प्रखंडों में संचालित विभिन्न शिक्षण कोचिंग संस्थानों में आवश्यक मानकों की व्यवस्था की जांच के लिए छह सदस्यीय जांच दल गठित किया है। जांच दल ने जिले के शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में यह पाया गया कि इन कई संस्थान सुरक्षा मानकों को पूर्ण नहीं करते है। उपायुक्त ने सभी संस्थानों को सुरक्षा के सभी मानकों को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
Site Admin | अगस्त 2, 2024 4:47 अपराह्न
हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिले के शहरी क्षेत्र में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया