हजारीबाग जिले में बाल विवाह और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में जिला बाल संरक्षण इकाई, समाज कल्याण विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ बाल विवाह तथा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करना है।
Site Admin | जून 8, 2024 6:09 अपराह्न
हजारीबाग जिले में बाल विवाह और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम के लिए कई स्तरों पर प्रयास
