हजारीबाग जिले के चौपारण स्थित दनुआ घाटी में आज हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना एक अनियंत्रित ट्रक के ऑटो में टक्कर से हुई, जिसके बाद ट्रक के पीछे से आ रही एक कार भी हादसे की चपेट में आ गई।
दुर्घटना में एक-एक कर पांच गाड़ियां हादसे की शिकार हो गयी। मृतक दोनों लोग ऑटो में सवार थे, जो चतरा से गया जा रहे थे।