हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव में शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए इलेक्शन थीम पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। स्वीप के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार मौजूद थे। उन्होंने राज्यवासियों से चुनाव को फेस्टिवल मोड में मनाने की अपील की। उन्होंने शहरी मतदाताओं से कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। इस अवसर पर 33 फ़ूड कोर्ट लगाए गए थे, जहां रॉक बैंड शो, ग्रुप डांस, फैशन शो, मिमिक्री और नुक्कड़ नाटकों के मंचन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
Site Admin | मार्च 23, 2024 3:42 अपराह्न
हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव में शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए इलेक्शन थीम पर आधारित फूड फेस्टिवल का आयोजन
