हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर यात्री घायल हो गए। नेहा नाम की बस हजारीबाग से बोकारो के फुसरो जा रही थी और चश्मदीदों के अनुसार, टायर फटने की वजह से बस पलट गई। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल भेजा।
विष्णुगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए प्रयासरत है।