हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में रियाडा कंपनी के परिसर में संचालित स्पंज आयरन प्लांट के चिमनी में हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को हजारीबाग के एक प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट होने से यह घटना घटी है। घटना उस वक्त घटी जब काफी संख्या में मजदूर फैक्ट्री में काम भी कर रहे थे।