मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 5:59 अपराह्न

printer

हजारीबाग के चौपारण से ब्राउन शुगर और हेरोइन का पैडलर रंगे हाथ गिरफ्तार

ब्राउन शुगर और हेरोइन का पैडलर हजारीबाग के चौपारण में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। चौपारण थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना दी थी कि बेला चौक के पास ब्राउन शुगर और हेरोइन का बिक्री करने की सूचना है। इस सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया। पुलिस कप्तान के आदेश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि आरोपी पिछले कुछ वर्षों से बेला चौक के पास आधा दर्जन नवयुवकों को बाउन शुगर एवं हेरोइन का सप्लाई कर रहा है।