हजारीबाग के चौपारण प्रखंड वन इकाई ने विभिन्न जंगलों में पोस्ता की खेती नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की है। पोस्ता खेती नष्ट अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि प्रादेशिक क्षेत्र के असनाचुआ जंगल में लगभग दस एकड़ वन भूमि में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया।
Site Admin | फ़रवरी 5, 2025 5:35 अपराह्न
हजारीबाग के चौपारण प्रखंड वन इकाई ने विभिन्न जंगलों में पोस्ता की खेती नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई आई सामने
