हजारीबाग के चौपारण पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक ट्रक में 14 ऊंटों को लादकर पश्चिम बंगाल के वधशाला ले जाते पकड़ा गया है। थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि चोरदाहा चेकपोस्ट पर सघन जांच के क्रम में पाया कि एक ट्रक में कुल 14 ऊंटों को बर्रबरतापूर्वक लादकर ले जाया जा रहा है, जिसमें एक ऊंट की मौत भी हो चुकी थी। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश मेरठ के एक और राजस्थान के एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Site Admin | मई 26, 2024 7:17 अपराह्न
हजारीबाग के चौपारण पुलिस ने एक ट्रक में 14 ऊंटों को लादकर पश्चिम बंगाल के वधशाला ले जाते हुए पकड़ा
