हजारीबाग के इचाक सीएचसी अंतर्गत चंदवारा गांव में फाइलेरिया रोग जांच को लेकर नाइट ब्लड सर्वे आज आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कल एमटीएस के नेतृत्व में आम सभा कर लोगो को जानकारी दी गई। जांच रात साढ़े आठ बजे से 1 बजे तक चलेगा।इसके लिए 300 लोगो की जांच का लक्ष्य रखा गया है।
जांच के बाद माइक्रो फाइलेरिया जांच में पॉजिटिव लोगों को दवा देकर इससे बचाव किया जाना है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश और एमटीएस संत कुमार ने बताया कि फाइलेरिया का जीवी रात में ही ब्लड स्ट्रॉम में एक्टिव होता है.जिसके कारण इसका ब्लड सैम्पल रात्रि में ही संग्रह किया जाता है।