हजारीबाग जिले में लगभग डेढ़ सौ किसानों से पौधरोपण के नाम पर आठ से दस करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी जितेंद्र पांडे को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी प्रदीप राय की तलाश जारी है। ठगी को लेकर अर्जुन प्रसाद यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया में संचालित गैर सरकारी संस्था प्रज्ञा सेवा संस्थान का निदेशक है। उसने हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों से ठगी की है।
Site Admin | मार्च 31, 2024 3:03 अपराह्न
हजारीबाग किसानों से पौधरोपण के नाम पर ठगी का मामला, पुलिस कार्रवाई में जुटी
