हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट- 2024 का आयोजन कर्जन ग्राउंड में किया जा रहा है। सांसद मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट की शुरुआत की।
आयोजनकर्ता के रूप में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर मंच देना है ताकि वे अपना हुनर दिखा सके। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की कुल 75 बालक और बालिकाओं की टीमें भाग ले रही हैं।