मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 27, 2025 12:29 अपराह्न

printer

हंगरी के टोही ड्रोनों से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का ज़ेलेंस्की का दावा गलत: हंगरी

हंगरी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के इस दावे को खारिज कर दिया है कि हंगरी के टोही ड्रोनों ने यूक्रेन के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के बलों ने टोही ड्रोनों द्वारा देश के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को रिकॉर्ड किया है, जो संभवतः हंगरी के हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि इन उड़ानों ने यूक्रेन के सीमावर्ती औद्योगिक क्षेत्रों को निशाना बनाया। हंगरी के विदेश और व्यापार मंत्री पीटर सिज्जार्टो ने इस आरोप का भी खंडन किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, सिज्जार्टो ने कहा कि ज़ेलेंस्की हंगरी विरोधी भावनाओं में खो गए हैं और छद्म कल्पनाओं का पीछा कर रहे हैं।

   

हाल के वर्षों में बुडापेस्ट और कीव के बीच संबंधों में बार-बार तनाव देखा गया है। हंगरी ने रूस से अपनी ऊर्जा आपूर्ति के लिए एक प्रमुख मार्ग, द्रुज़्बा तेल पाइपलाइन पर यूक्रेन के हमलों की बार-बार आलोचना की है।

   

हंगरी ने यूक्रेन के यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया का कड़ा विरोध किया है और अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी की आवश्यकता का हवाला दिया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला