सड़क सुरक्षा माह को लेकर राज्यभर में कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस सिलसिले में हजारीबाग जिले बाइक रैली निकाली गयी। जिला परिवहन पदाधिकारी वैधनाथ कामती और सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवना किया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।