मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 12, 2024 3:57 अपराह्न

printer

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बिहार से जुड़े गोरखपुर-सिलिगुड़ी और रक्सौल-हल्दीया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला श्रृखंला-दो के तहत बिहार से जुड़े गोरखपुर-सिलिगुड़ी और रक्सौल-हल्दीया एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दे दी है। उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि रक्सौल-हल्दीया एक्सप्रेस-वे के तहत प्रदेश में तीन सौ सड़सठ किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिले में सड़क निर्माण किया जाएगा। श्री सिन्हा ने बताया कि गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेस-वे के तहत चार सौ सोलह किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके तहत पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले में सड़क निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से इससे पहले वाराणसी-कोलकात एक्सप्रेस-वे की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके तहत एक सौ सत्तर किलोमीटर सड़क बिहार से गुजरेगी।