सितम्बर 9, 2024 9:20 अपराह्न

printer

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या से प्रतापगढ़ तक ग्रीन फील्ड 6 लेन एक्सेस कन्ट्रोल हाईवे निर्माण के लिए स्वीकृत दी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या से प्रतापगढ़ तक ग्रीन फील्ड 6 लेन एक्सेस कन्ट्रोल हाईवे निर्माण के लिए स्वीकृत दे दी है। नई सड़क वर्तमान सड़क के समानान्तर बनाई जाएगी। नए हाईवे की स्वीकृत मिलने के बाद पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने संत-महंतों और अयोध्यावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी का आभार व्यक्त किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि इस हाईवे के निर्माण से श्रद्धालु आसानी से अयोध्या से प्रयागराज जा सकेंगे।