प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उप-चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में हमीरपुर जिले के गसोता के नलवाड़ मेले में भी भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत आम लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया जा रहा है। मेले में स्थापित सेल्फी प्वाइंट पर आकर लोग अपने फोटो खींच रहे हैं व वोट डालने का प्रण ले रहे हैं।
सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोगड़ा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्वीप टीम द्वारा क्षेत्र में घर-घर में निमंत्रण अभियान के तहत ‘निऊंदा’ देकर एक जून को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्वीप कार्यक्रम के जरिए लोगों को लगातार वोट के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Site Admin | मई 21, 2024 7:14 अपराह्न
स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है
