मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 11, 2024 12:43 अपराह्न

printer

स्वीप कार्यक्रम के तहत नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज जोगिन्दर नगर स्थित एपरोच रोड में भाषण, नारा लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश थम्मन ने की। इस मौके पर स्वीप टीम के सदस्य एवं नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने को 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जोगिन्दर नगर स्थित आयुर्वेदिक फॉर्मेसी कॉलेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एसडीएम ने कहा कि देश में लोकतंत्र की मजबूती को सभी मतदाताओं की मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। मतदान के माध्यम से न केवल हम एक व्यक्ति का ही चुनाव नहीं करते हैं बल्कि 5 वर्ष के लिए सरकार का भी निर्माण करते हैं। ऐसे में एक सशक्त व मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिए सभी मतदाता 1 जून को अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करें तथा देश के प्रति अपनी सबसे जिम्मेदारी का भी निर्वहन करें।  
कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी खजान सिंह ठाकुर तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेश जसवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा 1 जून को मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। साथ ही समाज के दूसरे लोगों को भी मतदान में भाग लेने के लिए जागरूक करने पर बल दिया। इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई।
इस बीच सभी उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
नारा लेखन में मुस्कान व टीम, भाषण में आंचल तथा पोस्टर मेकिंग में अक्षय व टीम रही प्रथम
स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में कॉलेज की मुस्कान व टीम पहले, अभिनव व टीम दूसरे तथा साक्षी व टीम तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अक्षय व टीम, सृजन व टीम तथा निशांत व टीम क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्रा आंचल प्रथम, मुस्कान कटोच द्वितीय तथा रितिक तृतीय स्थान पर रहा।
सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित कर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. थम्मन के अतिरिक्त प्राध्यापक सुरेश कुमार भंडारी, श्रुति शर्मा, प्रियंका वालिया तथा प्रिंस चौधरी सहित कॉलेज का अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।