लोकसभा चुनाव के लिये आगामी 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के लिए चमोली जिले के विभिन्न हिस्सों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप के तहत जिले के थराली, कर्णप्रयाग, गौचर, पोखरी, नन्दप्रयाग, गोपेश्वर, पीपलकोटी और जोशीमठ में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान समूह के सदस्यों ने मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई।
इसके अलावा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ ही ग्रामीण संपर्क मार्गों, सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता संबंधी बोर्ड लगाकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया।