मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 4:23 अपराह्न

printer

स्‍वीडन में ओरेबो कस्‍बे के निकट प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में हुई गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित कम से कम 11 लोग मारे गए

स्‍वीडन में स्‍टॉकहॉम से लगभग दो सौ किलोमीटर पश्चिम स्थित ओरेबो कस्‍बे के निकट प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में हुई गोलीबारी में एक बंदूकधारी सहित कम से कम ग्‍यारह लोग मारे गए।

कल तीसरे पहर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हुई परीक्षा के पश्‍चात प्रौढ़ शिक्षा केंद्र से अनेक छात्रों के जाने के बाद गोलीबारी की यह घटना हुई। करीब की इमारतों और स्‍कूल के अन्‍य हिस्‍सों में शरण ले रहे छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मृतक बंदूकधारी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है।

प्रौढ़ शिक्षा के इस केंद्र में प्रवासी छात्रों को स्‍वीडन की भाषा की शिक्षा दी जाती है तथा दिव्‍यांगों को व्‍यवसायिक प्रशिक्षण दी जाती है।