अमरीका और चीन आज स्वीडन के स्टॉकहोम में व्यापार वार्ता का एक नया दौर शुरू करेंगे। अमरीकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीन के उप-प्रधानमंत्री हे लिफ़ेंग इस बातचीत में शामिल होंगे।
अमरीका और चीन के बीच यह संवाद यूरोपीय संघ तथा जापान के साथ अमरीका के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के तुरंत बाद हो रहा है।
इस बैठक में दोनों देशों के बीच मौजूदा व्यापारिक युद्धविराम के 90 दिन और बढ़ाने पर सहमति बन सकती है। मौजूदा समझौता 12 अगस्त को समाप्त होने वाला है।