स्विस ओपन सुपर-300 बैडमिंटन टूर्नामेंट-2024 आज स्विट्जरलैंड के बेसल में शुरू होगा। पुरुष सिंगल्स में, सातवीं वरीयता प्राप्त भारत के लक्ष्य सेन मलेशिया के लिओंग जून हाओ के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि किदांबी श्रीकांत का सामना ताइवान के वांग त्ज़ु-वेई से होगा। महिला सिंगल्स में चौथी वरीयता प्राप्त पी. वी. सिंधु का सामना जर्मनी की यवोन ली से होगा।
महिलाओं के डबल्स में, छठी वरीयता प्राप्त अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो की जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया की मेइलिसा ट्रायस पुस्पिटासारी और राचेल एलेस्या रोज़ की जोड़ी से होगा, जबकि ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अमेरीका की एनी जू और केरी जू की जोड़ी से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का समापन रविवार को होगा।