स्विस ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट में महिला डबल्स के सेमीफाइनल में आज त्रिशा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का सामना चीन की शेंग शू लियू और तेन निंग की जोड़ी से होगा। यह मैच स्विटजरलैंड के बेसल में भारतीय समयानुसार शाम पांच बजकर दस मिनट से खेला जाएगा।
भारतीय जोडी ने कल क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की यूंग न्गा तिंग और यूंग पूई लेम की जोडी को 21-18, 21-14 से हराया था।
इस बीच पुरूष सिंगल्स में भारत के शंकर सु्ब्रह्मण्यम को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से हार का सामना करना पड़ा।