स्विट्जरलैंड के बासेल में स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के सिंगल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में आज किदांबी श्रीकांत का मुकाबला मलेशिया के जी़ जिया ली से और लक्ष्य सेन का ताईवान के चिया सिन ली से होगा।
भारत के किरण जॉर्ज भी सिंगल्स प्री-क्वार्टर में पहुंच गए हैं। उन्होंने जापान के ताकुमा ओबेयासी को 21-18, 21-19 से हराया। प्रियांशु राजावत ने भी हॉगकॉग के ली चियुक यो को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
महिला सिंगल्स में आज पी वी सिंधु का सामना जापान की तोमोका मेयाजाकी से होगा। महिला डबल्स में भारत की तनिशा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी जापान की रूई हिरोकामी और यूना केटो का सामना करेगी।