बासेल में स्विस इनडोर टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष डबल्स क्वार्टरफाइनल में आज भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉन विलियम और ब्रिटेन के जैमी मर्रे की जोड़ी से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन के साढे़ तीन बजे से शुरू होगा।राउंड-16 में युकी भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने ब्रिटेन के जो-सैलिस्बरी और नीदरलैंड्स के ज्यां-जूलियन रोजर को 3-6, 7-5, 10-8 से हराया।
Site Admin | अक्टूबर 25, 2024 8:18 पूर्वाह्न
स्विस इनडोर टेनिस प्रतियोगिता: भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलिया के जॉन विलियम और ब्रिटेन के जैमी मर्रे की जोड़ी से
