मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

स्विट्जरलैंड के बेसल में स्विस ओपन बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत, किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत सहित प्रमुख भारतीय शटलर पुरुष सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

स्विट्जरलैंड के बेसल में स्विस ओपन बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत, किरण जॉर्ज और प्रियांशु राजावत सहित प्रमुख भारतीय शटलर पुरुष सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने मलेशिया के ली ज़ी जिया को सीधे सेटों में 21-16, 21-15 से हराया, जबकि युवा खिलाडी किरण ने फ्रांसीसी प्रतिद्वंदी एलेक्स लानियर को 18-21, 22-20, 21-18 से हराया। प्रियांशु ने चीन के लेई लैन शी को 21-14, 21-13 से हराया। हालांकि, पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन ताइवान के ली चिया-हाओ से 17-21, 15-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पीवी सिंधु भी दूसरे दौर में विश्‍व की 27 नंबर की खिलाडी, जापान की टोमोका मियाज़ाकी से 21-16, 19-21, 16-21 से हारकर महिला सिंगल्‍स मुकाबले से बाहर हो गईं।

इससे पहले, भारत की गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली महिला डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने हमवतन प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-10, 21-12 से हराया।

मिक्स्ड डबल्स में, बी. सुमित रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा। एक अन्‍य मुकाबले में एस के करुणाकरण और आद्या वरियाथ की जोडी भी हार गई।