स्विटजरलैंड सरकार ने बांग्लादेश, अल्बानिया और जाम्बिया के लिए विकास सहायता कार्यक्रम खत्म करने का फैसला किया है। दिसंबर में वहां की संसद ने विदेशों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए सरकार द्वारा मांगी गई राशि में कटौती कर दी थी। इसके बाद, यह फैसला किया गया है।
इस कटौती से द्विपक्षीय, आर्थिक वैचारिक सहयोग प्रभावित होंगे। साथ ही बहुपक्षीय संगठनों का कामकाज भी इससे प्रभावित होगा।
विकास और सहयोग के लिए स्विस एजेंसी (एसडीसी) अल्बानिया, बांग्लादेश और जाम्बिया में वर्ष 2028 के अंत तक द्विपक्षीय विकास कार्यक्रमों को धीरे-धीरे बंद कर देगी। परन्तु, मानवीय सहायता, शांति स्थापना और यूक्रेन को मदद जारी रहेगी।