स्विटजरलैंड के जिनेवा में, 148वें संसदीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश कर रहे हैं। शिष्टमंडल ने संगठन के एशिया-प्रशांत भू-राजनैतिक समूह-एपीजी, ब्रिक्स संसदीय समन्वय मंच और महिला सांसद मंच की बैठकों में भी भागीदारी की। भारतीय दल ने थाईलैण्ड के संसदीय शिष्टमंडल के साथ बैठक कर संसदीय मामलों में परस्पर सहयोग बढाने और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।