मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2024 5:40 अपराह्न

printer

बेहतर चिकित्सा उत्पादों तक सबकी पहुंच होगी सुनिश्चित- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा कि भारत विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के सहयोग से सभी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उत्पादों की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। जेनेवा में 77वीं विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य सभा को संबोधित करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्‍व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जो तीस करोड़ लाभार्थियों को प्रतिवर्ष छह हजार अमेरिकी डॉलर का स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रही है।

 

श्री चंद्रा ने कहा कि भारत ने एक लाख साठ हजार से अधिक आरोग्‍य मंदिरों का संचालन करके स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आयुष्‍मान भारत-लि‍व लांग इंडिया की शुरुआत की है। उन्‍होंने कहा कि पिछले दशकों में मातृ मृत्यु अनुपात और शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट देखते हुए भारत एसडीजी के लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि भारत वैश्विक सहयोग के लिए डिजिटल सार्वजनिक उत्‍पादों में दुनिया भर में प्रकाश स्तंभ के रूप में उभरा है।