राज्य के सदर अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाने का फैसला लिया है। नई व्यवस्था के तहत अब राज्यभर के सदर अस्पतालों के निकासी व्ययन पदाधिकारी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक होंगे। स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि निजी नर्सिग होम, अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटरों की मनमानी रोकने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इस संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए राज्य स्तर पर नियामक संस्था का गठन किया जाएगा। रांची में पत्रकारों से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नियामक संस्था आम नागरिकों के हितों की सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी भी करेगी। श्री अंसारी ने कहा कि अब गरीब मरीजों को इलाज के अभाव में जान नहीं गंवानी पड़ेगी।
Site Admin | दिसम्बर 11, 2024 12:58 अपराह्न
स्वास्थ्य विभाग का फैसला: सदर अस्पतालों में व्यवस्था सुधार के लिए उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ाई जाएगी