मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 8:40 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने जिले में संचालित सभी निजी पैथोलॉजी सेंटर की सूची तैयार करने को कहा

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारियों को एक महीने के भीतर अपने जिले में संचालित सभी निजी पैथोलॉजी सेंटर की सूची तैयार करने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने आज रायपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अनियमित पैथोलॉजी लैब को एक वर्ष के भीतर नियमित करने की प्रक्रिया पूरी कराने को कहा। श्री जायसवाल ने कहा कि जिन पैथोलॉजी लैब के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं उन्हें आयुष विश्वविद्यालय से डिप्लोमा का कोर्स करने का मौका दिया जाएगा।

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निजी प्रेक्टिस करने की शिकायतों को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सक नियम विरुद्ध कार्य करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री जायसवाल ने कहा कि अब शासकीय अस्पतालों से मरीजों को दूसरे अस्पतालों में रेफर करने पर इसका कारण बताना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को तीन माह के भीतर राज्य में पांच सौ जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी पूरी करने को कहा है।