अगस्त 6, 2024 9:11 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में सीजीएमएससी संचालक मंडल की अड़तालीसवीं बैठक हुई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में सीजीएमएससी संचालक मंडल की अड़तालीसवीं बैठक हुई। बैठक में जेम पोर्टल से उपकरण, कंज्यूमेबल और रीएजेंट की खरीदी करने का निर्णय लिया गया। वहीं, वर्तमान प्रचलित अनुबंध दर को निरस्त किया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने आवश्यक निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति और नये कार्यों की जानकारी भी ली।