चिकित्सक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कल सोमवार को रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में नये विचारों और नवाचारों पर चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर मानव सेवा में निरंतर समर्पित होकर कार्य कर रहे चिकित्सकों का सम्मान किया गया।