स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य के तेरह जिलों में जल्द ही नवजात शिशु देखभाल इकाई, एसएनसीयू की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला राज्य होगा, जहां सभी जिलों में एसएनसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में श्री पांडेय ने मार्च महीने तक राज्य के सभी प्रखंडों में एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।