मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 5:09 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सीवान, झंझारपुर और महुआ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरूआत इसी साल हो जाएगी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सीवान, झंझारपुर और महुआ में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरूआत इसी साल हो जाएगी। इन तीनों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

 

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद, एनएमसी से अनुमति मिलने के बाद पांच सौ-पांच सौ बेड क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एक सौ बीस-एक सौ बीस सीटों पर नामांकन होगा।

 

श्री पांडेय ने कहा कि इन तीन मेडिकल कॉलेज के बन जाने से प्रदेश में मेेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर पंद्रह हो जाएगी।