मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2024 6:14 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश में सात सौ सत्तर नए दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश में सात सौ सत्तर नए दंत चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। श्री पांडेय ने पटना के स्वास्थ्य भवन में एक समारोह में बावन औषधि निरीक्षकों और दस दंत चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद यह घोषणा की।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन नियुक्तियों के बाद प्रदेश में कुल औषधि निरीक्षकों की संख्या एक सौ चालीस हो गई है, जो देशभर में सर्वाधिक है।
 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पैंतालीस हजार से अधिक रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा।