जुलाई 29, 2024 8:02 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सरकार राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क है

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि सरकार राज्य में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर पूरी तरह सतर्क है। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य, जिला और चिकित्सा संस्थान के स्तर पर डेंगू नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी निजी और सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों से डेंगू की जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रतिदिन संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि डेंगू और चिकनगुनिया मरीजों के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।