मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 7:53 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रांची में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के तहत राज्य स्तरीय वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रांची में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन के तहत राज्य स्तरीय वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि आईसीएमआर के गाइडलाइन के तहत वयस्कों के लिए बीसीजी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पहले चरण में राज्य के 12 जिलों में इसे चलाया जा रहा है तथा आने वाले दिनों में इसका दायरा और अधिक बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे राज्य को टीबी मुक्त करने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं।

 

इस मौके पर राज्य के अड़तीस टीबी मुक्त पंचायत के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।