स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा भ्रमण के दौरान विभिन्न चिकित्सालयों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। डाॅ रावत ने द्वाराहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रानीखेत के गोविंद सिंह माहरा उप जिला चिकित्सालय में मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने रानीखेत में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, जिनके निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।