चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि सरकार का प्रयास प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चीकृत कर आम लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है। साथ ही प्रदेश के चारों धामों और यात्रा मार्गों पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करना है, ताकि देशभर से चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत न हो।
डा. रावत ने आज यमुनोत्री धाम में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हुए ये जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जानकीचट्टी में चिकित्सकों के लिए नवनिर्मित ट्रांजिट हॉस्टल का भी लोकार्पण किया।