कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है और अब उत्तराखंड को अन्य प्रदेशों के लिए विकास का मॉडल माना जा रहा है। वे चमोली जिले के गोपेश्वर में बंड विकास, औद्योगिक, पर्यटन, किसान और सांस्कृतिक मेले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान डॉक्टर रावत ने नौ करोड़ पचास लाख रुपए से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और ढाई करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर देते हुए डॉ रावत ने कहा कि जल्द ही सिमली बेस अस्पताल को पूरा स्टॉफ मिल जाएगा।
उन्होंने अस्पताल में गाइनोकोलॉजिस्ट की मांग पर दो विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराने की बात भी कही।