स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून मेडिकल कॉलेज के विकास और बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दून मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक में डॉ. रावत ने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, चिकित्सा सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज की सेवाओं को और मजबूत करने, छात्रों के लिए बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।