स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने चार धाम यात्रा के दृष्टिगत आज रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों और मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये।
उन्होंने यात्रा मार्ग पर एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित रेस्पॉन्स टाइम कम से कम करने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा इकाइयों में दवाएं और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा में तीर्थ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पडे, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया गया है।