मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 19, 2025 5:59 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल एंव शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोलन में विभिन्न विकास कार्यो का किया उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल एंव शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नगरनिगम सोलन परीधी में विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास किये। करीब सवा चार करोड रूपये के उद्घाटन व शिलान्यास में नडोह के लिए एबुलेंस मार्ग, जलभंडारण टैंक को बंद करने का उद्घाटन वहीं नये टैंक बनाने की आधारशिला सहित विभिन्न वार्डो में उद्घाटन व शिलान्य किये गये ।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि सोलन तेजी से विकसित होता शहर है। यहां के लोगो को किसी भी तरह की सुविधा ना हो उसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्यां को दूर करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।

वहीं शहरी विकास एंव लोकनिर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सोलन में उनके विभाग से संबधित जो भी समस्यां होगी वह उस पर अवशय कार्य करेंगे। पानी की समस्यां के लिए एक नये टैंक का निर्माण किया जायेगा । इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए भी कार्य करेंगे। सडको के लिए केन्द्र सरकार से बजट आया है। उसके लिए भी बेहतर कार्य किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ठेकेदारो की देनदारियों को सरकार सिंलसिंले वार तरीके से निपटा रहीं है जिसके लिए करीब 80 करोड रूपये मुख्यमंत्री ने जारी किये है जो एक दो स्पताह में ठेकेदारो को मिल जायेंगे।