स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल एंव शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज नगरनिगम सोलन परीधी में विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास किये। करीब सवा चार करोड रूपये के उद्घाटन व शिलान्यास में नडोह के लिए एबुलेंस मार्ग, जलभंडारण टैंक को बंद करने का उद्घाटन वहीं नये टैंक बनाने की आधारशिला सहित विभिन्न वार्डो में उद्घाटन व शिलान्य किये गये ।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि सोलन तेजी से विकसित होता शहर है। यहां के लोगो को किसी भी तरह की सुविधा ना हो उसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्यां को दूर करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है।