स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव जानकीचट्टी में चिकित्सकों के लिए 2 करोड़ 85 लाख की लागत से तैयार ट्रॉजिट हॉस्टल का लोकार्पण किया।
उन्होंने बताया कि इससे चिकित्सकों की आवासीय व्यवस्था की समस्या दूर हो गई है। इस दौरान डॉक्टर रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जानकीचट्टी का निर्माणाधीन भवन तैयार न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था और विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी चिकित्सा इकाइयों में जीवनरक्षक उपकरण, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा।
साथ ही यात्रा मार्गों पर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और कार्डियक एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने और इनका रिस्पांस टाइम कम से कम करने के निर्देश भी दिए।