अक्टूबर 27, 2025 3:51 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने शासन में नैतिक आचरण और सतर्कता संस्कृति पर दिया ज़ोर

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज शासन के हर स्तर पर नैतिक आचरण को संस्थागत बनाने और सतर्कता की संस्कृति के निर्माण के महत्व पर ज़ोर दिया। श्री नड्डा ने नई दिल्ली में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि क्या करें और क्या न करें की एक सूची सरल और आम आदमी की भाषा में तैयार की जानी चाहिए ताकि लोग सद्भावना या सहानुभूति के कारण कोई गलत कार्य नहीं करें। श्री नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण एक नियमित अभ्यास होना चाहिए ताकि सभी जागरूक और सतर्क रहें। उन्‍होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्‍वयं भी सत्यनिष्ठा की शपथ ली।